तेज रफ्तार चल रहा पंखा तभी टूटकर गिरा, महिला के सिर पर लगी गंभीर चोट…

खैरागढ़। जिले के गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गंभीर हादसा हुआ, जब छत का पंखा अचानक गिर गया और 45 वर्षीय चंदा बाई देवांगन के सिर पर जा गिरा। इस हादसे में चंदा बाई को गंभीर चोटें आईं और उनके सिर पर तीन टांके लगाए गए। घटना ने अस्पताल की लचर व्यवस्था और रखरखाव की कमी को उजागर किया है, जिससे मरीजों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि चंदा बाई देवांगन, जो ग्राम कोगिया कला की निवासी हैं, अपनी बेटी की डिलीवरी के लिए गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई थीं। वे अपने नवजात पोते की देखभाल कर रही थीं और पंखे के नीचे बैठी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से चल रहा पंखा अचानक छत से टूटकर चंदा बाई के सिर के पीछे के हिस्से पर गिरा, जिससे वे मौके पर ही बेहोश हो गईं।
सौभाग्य से उनका पोता सुरक्षित रहा। अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया और उनके सिर पर तीन टांके लगाए। फिलहाल चंदा बाई खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।