Aaj Ka Rashifal : 10/06/2025 मंगलवार का राशिफल पंचांग जानें आज आपका दिन कैसा रहेगा एस्ट्रोलॉजर (एस्ट्रोसेज) पंडित गिरीश पाण्डेय के साथ

. 🌹 || श्री राधे||🌹
🕉️ राधारमणम हरे हरे 🕉️
दैनिक पंचांग व राशिफल
दिनाँक:-10/06/2025, मंगलवार
चतुर्दशी, शुक्ल पक्ष,
ज्येष्ठ
तिथि———– चतुर्दशी 11:34:57 तक
पक्ष————————– शुक्ल
नक्षत्र——— अनुराधा 18:00:43
योग————– सिद्ध 13:43:26
करण———– वणिज 11:34:57
करण——– विष्टि भद्र 24:26:39
वार———————– मंगलवार
माह————————— ज्येष्ठ
चन्द्र राशि—————– वृश्चिक
सूर्य राशि——————- वृषभ
रितु————————– ग्रीष्म
आयन——————– उत्तरायण
संवत्सर——————–विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर) ————–सिद्धार्थी
विक्रम संवत—————- 2082
गुजराती संवत————– 2081
शक संवत——————-1947
कलि संवत—————— 5126
सूर्योदय—————-05:24:32
सूर्यास्त—————– 19:13:01
दिन काल————– 13:48:29
रात्री काल————– 10:11:31
चंद्रास्त—————– 05:43:44
चंद्रोदय—————– 18:39:50
लग्न—- वृषभ 25°10′ , 55°10′
सूर्य नक्षत्र——————मृगशिरा
चन्द्र नक्षत्र—————– अनुराधा
नक्षत्र पाया——————- रजत
पद,चरण
नू—- अनुराधा 11:25:02
ने—- अनुराधा 18:00:43
नो—- ज्येष्ठा 24:35:03
🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
============================
सूर्य= वृषभ 25°49, मृगशिरा 1 वे
चन्द्र= वृश्चिक 10°30 , अनुराधा 3 नु
बुध = मिथुन 07°52 ‘ आर्द्रा 1 कु
शु क्र= मेष 09°05, अश्विनी 3 चो
मंगल= सिंह 01°30 ‘ मघा 1 मा
गुरु=मिथुन 05°30 मृगशिरा, 4 की
शनि=मीन 06°48 ‘ उ o भा o , 2 थ
राहू=(व) कुम्भ 28°50 पू o भा o, 3 दा
केतु= (व) सिंह 28°50 उ oफा o 1 टे
============================
🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩
राहू काल 15:46 – 17:29 अशुभ
यम घंटा 08:52 – 10:35 अशुभ
गुली काल 12:19 – 14:02 अशुभ
अभिजित 11:51 – 12:46 शुभ
दूर मुहूर्त 08:10 – 09:05 अशुभ
दूर मुहूर्त 23:18 – 24:13* अशुभ
वर्ज्यम 24:09* – 25:54* अशुभ
प्रदोष 19:13 – 21:16 शुभ
🚩गंड मूल 18:01 – अहोरात्र अशुभ
💮चोघडिया, दिन
रोग 05:25 – 07:08 अशुभ
उद्वेग 07:08 – 08:52 अशुभ
चर 08:52 – 10:35 शुभ
लाभ 10:35 – 12:19 शुभ
अमृत 12:19 – 14:02 शुभ
काल 14:02 – 15:46 अशुभ
शुभ 15:46 – 17:29 शुभ
रोग 17:29 – 19:13 अशुभ
🚩चोघडिया, रात
काल 19:13 – 20:29 अशुभ
लाभ 20:29 – 21:46 शुभ
उद्वेग 21:46 – 23:02 अशुभ
शुभ 23:02 – 24:19* शुभ
अमृत 24:19* – 25:35* शुभ
चर 25:35* – 26:52* शुभ
रोग 26:52* – 28:08* अशुभ
काल 28:08* – 29:25* अशुभ
💮होरा, दिन
मंगल 05:25 – 06:34
सूर्य 06:34 – 07:43
शुक्र 07:43 – 08:52
बुध 08:52 – 10:01
चन्द्र 10:01 – 11:10
शनि 11:10 – 12:19
बृहस्पति 12:19 – 13:28
मंगल 13:28 – 14:37
सूर्य 14:37 – 15:46
शुक्र 15:46 – 16:55
बुध 16:55 – 18:04
चन्द्र 18:04 – 19:13
🚩होरा, रात
शनि 19:13 – 20:04
बृहस्पति 20:04 – 20:55
मंगल 20:55 – 21:46
सूर्य 21:46 – 22:37
शुक्र 22:37 – 23:28
बुध 23:28 – 24:19
चन्द्र 24:19* – 25:10
शनि 25:10* – 26:01
बृहस्पति 26:01* – 26:52
मंगल 26:52* – 27:43
सूर्य 27:43* – 28:34
शुक्र 28:34* – 29:25
🚩उदय प्रवेशकाल 🚩
वृषभ > 03:56 से 05:16 तक
मिथुन > 05:16 से 08:08 तक
कर्क > 08:08 से 10:20 तक
सिंह > 10:20 से 12:36 तक
कन्या > 12:36 से 14:52 तक
तुला > 14:52 से 17:04 तक
वृश्चिक > 17:04 से 19:28 तक
धनु > 19:28 से 21:38 तक
मकर > 21:39 से 23:22 तक
कुम्भ > 23:22 से 00:40 तक
मीन > 00:40 से 02:02 तक
मेष > 02:02 से 03:54 तक
=======================
💮दिशा शूल ज्ञान————- उत्तर
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड़ खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l
भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll
🚩 अग्नि वास ज्ञान -:
यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,
चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।
दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,
नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।। महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्
नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।
14 + 3 + 1 = 18 ÷ 4 = 2 शेष
आकाश पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l
💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮
जानीयात् प्रेषणे भृत्यान् बान्धवान् व्यसनागमे ।
मित्रं चापत्तिकाले तु भार्यां च विभवक्षये ।।
।। चाo नीo।।
नौकर की परीक्षा तब करें जब वह कर्त्तव्य का पालन न कर रहा हो,
रिश्तेदार की परीक्षा तब करें जब आप मुसीबत मे घिरें हों,
मित्र की परीक्षा विपरीत परिस्थितियों मे करें,
और जब आपका वक्त अच्छा न चल रहा हो तब पत्नी की परीक्षा करे।
🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩
गीता -: मोक्षसंन्यासयोग:- अo-18
आयुक्तः प्राकृतः स्तब्धः शठोनैष्कृतिकोऽलसः।
विषादी दीर्घसूत्री च कर्ता तामस उच्यते॥
जो कर्ता अयुक्त, शिक्षा से रहित घमंडी, धूर्त और दूसरों की जीविका का नाश करने वाला तथा शोक करने वाला, आलसी और दीर्घसूत्री (दीर्घसूत्री उसको कहा जाता है कि जो थोड़े काल में होने लायक साधारण कार्य को भी फिर कर लेंगे, ऐसी आशा से बहुत काल तक नहीं पूरा करता। ) है वह तामस कहा जाता है
॥28॥
💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
मेष राशि
आज के दिन कोई भी निर्णय दिन के उत्तरार्ध भाग में लें. आज के दिन दिनचर्या नियमित नहीं रहेगी. नेगेटिविटी हावी रहेगी. कार्य व्यापार पर फोकस करें. पारिवारिक सदस्यों की सलाह फायदे मंद रहेगी. धन संबंधित कोई भी निर्णय आज के दिन ना लें. वाहन सावधानी से चलाएं. एक कठिन दिन के बाद की शाम अच्छी बीतेगी. संयम रखें.
वृष राशि
ऊहा पोह की स्थिति रहेगी. प्रतिकूल स्थितियों में भी धैर्य रखना अत्यंत आवश्यक है. पूर्व योजनाओं में सफलता मिलेगी. भविष्य के प्रति चिंतित रहेंगे. धन आगमन सामान्य रहेगा. कोई भी निर्णय अच्छी तरह से सोच विचार कर लें क्योंकि वर्तमान के निर्णय भविष्य को प्रभावित करने वाले होंगे. नौकरी पेशा लोग व्यय को लेकर चिंतित रहेंगे. पारिवारिक जीवन बेहतर होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मिथुन राशि
प्रसन्नता के साथ दिन का आरंभ होगा. व्यर्थ के कामों में समय लगेगा. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. सुबह-सुबह दैनिक कार्यों के लिए सूची तैयार कर लें. नौकरी पेशा लोगों को दुविधा रहेगी. आपके प्रयासों का फल प्राप्त होगा. शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. वाणी में संयम रखें.
कर्क राशि
आज का दिन बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य बेहतर होता जाएगा. कार्य व्यापार को लेकर के चिंतित रहेंगे. धन संबंधी मामलों में असमंजस की स्थिति बनेगी. अध्यात्म में रुचि रहेगी. निजी स्वार्थ को छोड़कर पारिवारिक जीवन का आनंद लें. आज के दिन चोट चपेट लग सकती है. वाहन ध्यान से चलाएं.
सिंह राशि
क्रोध एवं आवेश से बनते काम बिगड़ सकते हैं इस बात का ध्यान रखें. बिजनेस को लेकर के मन में चिंता बनी रहेगी. घरेलू खटपट के कारण व्यापार में ध्यान कम लगेगा. परिवार के लोग आपसे असंतुष्ट रहेंगे. कार्यक्षेत्र में नौकरी पेशा लोगों को आज के दिन सावधान रहने की आवश्यकता है. व्यवहार में नरमी बनाए रखें. आवश्यक कार्यों को पूर्ण करने के लिए ध्यान लगावें.
कन्या राशि
आज के दिन अप्रत्याशित रूप से धन कमा सकते हैं. अपनी वाणी का प्रयोग सावधानी से करें अन्यथा विवाद हो सकता है. धन आगमन बना रहेगा. कार्य व्यापार में कोताही न बरतें. व्यापार अच्छा चलेगा. नौकरी पेशा लोगों को आज प्रसन्नता का अनुभव होगा. पारिवारिक जीवन सुख में बीतेगा.
तुला राशि
आज का दिन उदासीनता में बीतेगा. मन खिन्न रहेगा. कार्य व्यापार में मन नहीं लगेगा. लाभ की प्राप्ति के लिए प्रयास बढ़ाएं. व्यवहारिक जीवन में अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे. कल्पनाओं में खोए रहेंगे. आज के दिन अधिक सक्रियता दिखाएं तो लाभ हो सकता है. परिवार में किसी से अनबन हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृश्चिकराशि
आज का दिन आपके लिए नई संभावनाएं देने वाला होगा. आपका पूरा ध्यान व्यापार में रहेगा. आश्चर्यचकित करने वाले समाचारों की प्राप्ति होगी. शुभचिंतक समझने वाले लोग अपना रंग दिखा सकते हैं. आपका कार्य व्यापार अच्छा चलेगा. लंबे समय से जिन योजनाओं पर काम कर रहे हैं उसमें गति आएगी. पारिवारिक वातावरण तनावपूर्ण रहेगा. विशेष करके महिला वर्ग अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
धनु राशि
कार्य व्यापार में उथल-पुथल रहेगी जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद शाम को फल प्राप्त होंगे आज के दिन कम रहेगी धन धन आगमन प्रचुर मात्रा में होगा कोई अप्रत्याशित सी सामने आएगा शॉर्टकट से बच्चे परिवार के लिए चिंतित रहेंगे
मकर राशि
हाथ में आए हुए अवसर को जाने ना दे. कार्य व्यापार में कठिन चुनौती प्राप्त हो सकती है. कर्म करना आपके हाथ में है इसलिए फल की चिंता ना करें. अप्रत्याशी धन लाभ हो सकता है. लग्जरी आइटम परचेस कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्कत सामने आ सकता है. घर के सदस्य किसी महत्वपूर्ण मामले को लेकर चिंतित रहेंगे.
कुंभ राशि
यश ,प्रतिष्ठा और सम्मान की प्राप्ति होगी. धन को लेकर के चिंतित रहेंगे. वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग व सलाह प्राप्त होगा. पारिवारिक वातावरण में शांति रहेगी. आपके कार्यों को सराहना मिलेगी. दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी. पेट संबंधित रोग सता सकता है.
मीन राशि
आज का दिन मिश्रित फल देने वाला होगा. कार्य व्यापार में जी-तोड़ मेहनत करने का समय आ चुका है. तन- मन प्रसन्न रहेगा.बिजनेस में मनोनकुल परिणाम प्राप्त न होने से चिंतित रहेंगे. स्वास्थ्य पाया कमजोर रहेगा.
♥️आप सभी का दिन मंगलमय हो❤️
पं. गिरीश पाण्डेय
एस्ट्रो-गुरू, भागवत-व्यास
एस्ट्रो- सेज पैनल -मेंबर
सचिव पुरोहित मंच
ज़िला- महासमुन्द छ.ग.
संपर्क सूत्र – 7000217167
संकट मोचन मंदिर
मण्डी परिसर,पिथौरा
कुंडली संबंधी कार्यों के लिए संपर्क करें
(शुल्क -५०१/-)