आरंगछत्तीसगढ़

गुखेरा माता पहुंचनी कार्यक्रम में माता शीतला मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

गुखेरा माता पहुंचनी कार्यक्रम में माता शीतला मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

आरंग। गुरुवार को ग्राम पंचायत गुखेरा में आदिशक्ति शीतला माता मंदिर परिसर में भक्तों का समूह उमड़ पड़ा ज्ञात हो कि माता पहुंचनी कार्यक्रम प्रतिवर्ष आषाढ़ माह के तीसरा गुरुवार को मनाया जाता है सरपंच रेवती पुरुषोत्तम सोनवानी ने जानकारी देते हुवे बताया की यह गांव का सबसे बड़ा त्यौहार है और इसका महत्व लोग होली और दीपावली से भी अधिक मानते हैं, प्रतिवर्ष यहां इस दिन मेला के रूप मे भक्तों का जन् सैलाब उमड़ता है वही गांव के बैगा गजाधर यादव,गोकुल यादव एवं पुजारी महाराज मूलचंद तिवारी ,संतोष दुबे ने बताया कि माता शीतला अत्यंत कृपालु है लोग यहां मन्नत मांगते हैं और उनकी मुराद पूरी होती है जिनकी मन्नत पूरी होती है और जिन्हें मन्नत मांगना है वह इस माता पहुंचनि कार्यक्रम में माता के दर्शन कर विविध प्रकार के भोग प्रसाद अर्पित करते हैं साथ ही भक्तगण अपनी आस्था के अनुसार घुटनों एवं हाथों के बल लंबी दूरी चलकर भी माता शीतला के मंदिर दर्शन करते हैं।

इस अवसर पर ग्राम गुखेरा में मड़ाई मेला जैसा माहौल निर्मित हो जाता है एवं माता के जस गीत वाद्य यंत्रों के साथ गाए जाते हैं तथा पूरे ग्रामवासी के अलावा दूर-दूर से लोग यहां आते हैं और यह इस गांव की अत्यंत ही प्राचीन परंपरा है ,बहुत ही प्राचीन मंदिर है व मूर्ति का आकार बहुत ही विशाल है इस अवसर पर सरपंच रेवती पुरसोत्तम सोनवानी, उप सरपंच गंगा घासीराम कुर्रे, पंचगण सनत बघेल, डेविड ढीढी, रेखराज देवांगन, दीनदयाल कुर्रे, गोवर्धन करकेल, रोहित बघेल, परसु रात्रे, कुशाल देवांगन, भोला यादव, दशरू कुर्रे एवं बड़ी संख्या मे श्रद्धालु गण परिवार सहित उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button