नेशनल/इंटरनेशनल

मानव तस्करी और देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 महीने में 271 लड़कियां और 506 बच्चे रेस्क्यू….

मानव तस्करी और देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 महीने में 271 लड़कियां और 506 बच्चे रेस्क्यू….

डेस्क। पुलिस ने मानव तस्करी, जबरन देह व्यापार और बाल श्रम के खिलाफ एक बड़े अभियान में बीते छह महीनों में राज्य के अलग-अलग जिलों से 271 लड़कियों और 506 बच्चों को बचाया है। ये सभी बच्चे किसी न किसी रूप में शोषण और बंधुआ मजदूरी का शिकार बनाए गए थे ।

बचाई गई लड़कियों में से 153 को जबरन ऑर्केस्ट्रा समूहों में नचाया जा रहा था, जबकि 118 लड़कियों को देह व्यापार में धकेला गया था। यह बचाव अभियान रोहतास, सिवान, सारण, बेतिया, गोपालगंज और बेगूसराय सहित अन्य जिलों में चलाया गया ।

अब तक इस मामले में 191 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 23 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि देह व्यापार में धकेलने के आरोप में 231 एफआईआर, और ऑर्केस्ट्रा में जबरन नचाने के मामले में 14 एफआईआर दर्ज की गई हैं । पुलिस ने यह भी बताया कि मानव तस्करी की रोकथाम और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और शेष दोषियों की तलाश जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button