
पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल का मुख्यमंत्री को पत्र
खरोरा। हमारे धरसींवा क्षेत्र के पूर्व एवं उत्कृष्ट विधायक, पूर्व अध्यक्ष ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन (छ.ग.) माननीय देवजी भाई पटेल ने हमारे छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय को पत्राचार कर कहाँ की सरकार को प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार कर इस निर्णय को वापस लेना चाहिए, साथ ही उन्होंने पूर्व के मुख्यमंत्री माननीय डॉ. रमन सिंह के शराब बंदी नीति का हवाला देते हुए कहां है उनके ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष रहते पूरे प्रदेश में 350 दुकानों को बंद कराया गया था, हमारी भाजपा सरकार ने 2010 से 2018 तक एक भी नई शराब दुकान नहीं खोला, तथा भारत माता वाहिनी बनाकर गाँव गाँव तथा , प्रदेश में अवैध शराब बिक्री एवं नशा खोरी को बंद कराने में नारी शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था।