
पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर गुखेरा के वकील ने दिया न्योता भोज
आरंग। शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला गुखेरा के विद्यार्थियों को एडवोकेट रीति सोनपिपरे आरंग ने अपने पिता स्वर्गीय आर एस सोनपिपरे (पूर्व तहसीलदार) जो नगर पालिका प्रशासक के रूप में प्रथम नागरिक भी रहे के प्रथम पुण्यतिथि अर्थात बरसी के उपलक्ष्य में न्योता भोज कराया तथा 130 बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में खीर, पूड़ी, मुंगोड़े,नमकीन एवं केला परोसा गया बच्चों ने न्योता भोज का जमकर लुत्फ उठाया इस अवसर पर पेशे से एडवोकेट रीति सोनपिपरे ने भावुक होते हुवे कहा कि वो आज जो कुछ है अपने पिता की प्रेरणा से है तथा मेरे पिता बच्चों से बहुत प्रेम करते थे और सेवा भाव के धनी थे।
इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान थीम पर वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें शाला परिवार सहित सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तम सोनवानी एसएमसी अध्यक्ष पंच रेखराज देवांगन, उपसरपंच गंगा घासीराम कुर्रे, पंच गण सनत बघेल ,डेविड ढीढी, दीनदयाल कुर्रे ,गोवर्धन मेहर, कुशाल देवांगन ,रोहित बघेल ,दसरू कुर्रे , भोला यादव आदि द्वय प्रधान पाठक गण अरविंद वैष्णव एवं के के साहू शिक्षक गण राम नारायण कनौजे, घनश्याम साहू ,नोहर लाल यादव, विमला चौहान, फातिमा जांगड़े एवं मध्यान भोजन स्व सहायता समूह डीगेश्वरी यादव चमेली बंजारे, सीमा यादव, ललिता यादव की भी सहभागिता रही।