राजधानी में हैवानियत! स्कूल वैन में ड्राइवर ने किया चार साल की बच्ची से दुष्कर्म….

राजधानी में हैवानियत! स्कूल वैन में ड्राइवर ने किया चार साल की बच्ची से दुष्कर्म….
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दिल को झकझोर के रख देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चार साल की बच्ची के साथ स्कूल वैन के ड्राइवर आरिफ ने दुष्कर्म किया है। मासूम बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर लखनऊ पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, यह पूरी घटना 14 जुलाई की है। बच्ची जब स्कूल से घर पहुंची तो उदास लग रही थी। मां ने बच्ची को सामान्य करते हुए पूछताछ की तो बच्ची ने सहमते हुए बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। इसके बाद मां बच्ची को डॉक्टर के पास लेकर पहुंची।
स्कूल प्रबंधन ने बच्ची के परिजनों को दी धमकी
गुस्साए परिजन जब आरोपी वैन ड्राइवर की शिकायत करने स्कूल पहुंचे, प्रबंधन बदनामी के डर से मामले को दबाने की कोशिश करने लगे। बच्ची के घर वालों के नहीं मानने पर स्कूल के प्रबंधक ने उन्हें धमकी भी दी। इतना यही नहीं बच्ची के घर वालों ने जब वैन ड्राइवर पर आरोप लगाया तो वह आग बबूला हो गया। इतना ही नहीं ड्राइवर ने मासूम के घर वालों को बच्ची को गायब करने की धमकी भी दी। आरोपी ने परिजनों से कहा कि, मुंह बन्द रखो वरना बच्ची को गायब कर दूंगा और पता भी नहीं चलेगा। इसके बाद घरवालों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक पर धमकाने और आरोपी वैन ड्राइवर पर खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, दुष्कर्म, पॉक्सो, धमकाने का केस दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मासूम बच्ची से दुष्कर्म और परिजनों को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में उपयोग हुई वैन अबतक बरामद नही हुई है। एसीपी ने बताया कि वैन की तलाशी जारी है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी वैन ड्राइवर द्वारा की गई ये अकेली घटना नहीं हो सकती. मासूम आरिफ की दरिंदगी का शिकार हुई हो इसलिए पुलिस और भी लोगों से पूछताछ कर रही जिनके बच्चे आरिफ के वैन से आते जाते है।