
कटेकल्याण ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया बिजली विभाग का घेराव
दंतेवाडा/नरेंद्र श्रीवास्तव। भाजपा राज्य सरकार द्वारा चौथी बार बिजली दर प्रति यूनिट बढ़ोतरी को वापस लेने को लेकर (जे.ई) को ज्ञापन दिया।
कटेकल्याण प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटेकल्याण द्वारा राज्य भाजपा सरकार द्वारा चौथी बार फिर आमजनता के जेब में डाका डालने का प्रयास करते हुए बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दिया है, जिसके तहत घरेलु उपभोक्ताओं के लिये 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर घरेलु उपभोक्ताओं के लिये 25 पै. प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी के साथ-साथ किसानों के कृषि विद्युत दर में भी 50 पै. प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गयी है. जिससे आमजनता एवं किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा। जिसका आज हम जे.ई के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को बिजली दरो में मूल्य वृद्धि वापस लेकर प्रदेश के उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ से छुट दिलाने के लिए निवेदन किये हैं। बिजली आफिस कार्यालय के समक्ष रैली के माध्यम से भाजपा सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुवें महामहिम राज्यपाल के नाम जे.ई को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य तुलिका कर्मा, जनपद उपाध्यक्ष भीमसेन मण्डावी, जनपद सदस्य पूष्पांजली नाग, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, महावीर ठाकुर, कौतुकभानु हिकमी, धीरुकुमार नाग, दशमत ठाकुर, बारसा वेट्टी, सोमारू करटाम उपस्थित थे।