
पुलिस ने शातिर वाहन चोर को पकड़ा, 8 मोटरसाइकिलों के साथ दो गिरफ्तार
महासमुंद। जिले में पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली महासमुंद पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 3 लाख 40 हजार रुपये है।
मामले की शुरुआत 13 जुलाई 2025 को हुई, जब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रमनटोला, अम्बेडकर चौक निवासी सचिन कुमार चंद्राकर ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी KTM 200 DUKE मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 04 QB 3167) घर के नीचे से अज्ञात चोर ने चुरा ली। पुलिस ने तुरंत अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया।
सूचना मिली कि ग्राम चिंगरौद निवासी भरत साहू (20 वर्ष) एक KTM बाइक बेचने की फिराक में चिंगरौद नाले के पास खड़ा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर भरत साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी विकास ध्रुव (20 वर्ष) के साथ मिलकर पिछले दो-तीन महीनों में कई स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से KTM 200 DUKE, TVS स्पोर्ट, पल्सर NS 125, दो HF डीलक्स, पैशन प्रो, होण्डा साइन और एक अन्य HF डीलक्स सहित कुल 8 मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
बरामद वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर की जांच की गई, जिसमें एक बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं था। महासमुंद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।