
आज सावन माह का दूसरा सोमवार.. पूरे प्रदेश समेत राजधानी के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का तांता…
रायपुर। आज सावन का महीने का दूसरा सोमवार है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी शिवालयों में भगवान शंकर के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। जलाभिषेक के लिए मंदिरों के बाहर लम्बी कतारें नजर आ रही है और सभी बोलबम के नारे लगा रहे है।
महादेव घाट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बात करें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की तो यहाँ के मशहूर हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में इस सोमवार को भी कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी हुई है। भगवान भोलेनाथ में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए तड़के से ही महिला, पुरुष समेत सभी वर्ग के श्रद्धालु पहुंचे हुए है। मंदिरों में बोलबम के नारे लग रहे है।
पुलिस के जवान तैनात
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास पुलिस की व्यवस्था भी दुरुस्त है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए खारून नदी के किनारे जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा मंदिर के आसपास भी जवानों को लगाया गया है। निरीक्षक स्तर के अफसर भी लगातार मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है जबकि 112 टीम भी महादेव घाट पर मुस्तैद है।
यातायात व्यस्था पर भी नजर
रायपुर के सड़को में आम श्रद्धालु समेत कांवड़ियों की पैदल यात्रा को देखते हुए भारी वाहनों को धीमी गति से निकला जा रहा है। पार्किंग से लेकर भोग भंडारे के लिए जगह नियत कर दी गई है। आज पूरे दिन मंदिर में इसी तरह से शिव के आराधकों की भीड़ देखने को मिलेगी।