
बीजापुर पुलिस ने गौ-तस्करी रैकेट का किया पर्दाफाश! 83 मवेशी छुड़ाए, 7 तस्कर गिरफ्तार
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गौ-तस्करी के एक अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 83 गौवंशी मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। यह कार्रवाई मद्देड़ थाना पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित मिनकापल्ली–तारलागुड़ा जंगल मार्ग में की गई, जहां से तस्कर इन मवेशियों को तेलंगाना के एटुनगरम क्षेत्र की ओर अवैध रूप से ले जा रहे थे।
पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर गठित टीम ने ग्राम मिनकापल्ली के पास जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर 7 तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान तस्करों के पास पशु परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। इसके बाद गवाहों की उपस्थिति में 83 गौवंशी मवेशियों को जब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के अंतर्गत कठोर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय में रिमांड पर प्रस्तुत किया है।
कांजी हाउस में की गई मवेशियों की देखभाल की व्यवस्था
मुक्त कराए गए मवेशियों को उपखंड अधिकारी (SDM) भोपालपटनम के आदेशानुसार ग्राम पंचायत मद्देड़ के कांजी हाउस में रखा गया है, जहाँ उनके चारा-पानी और देखरेख की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
कठोर कार्रवाई का संदेश
पुलिस एवं प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गौवंश की अवैध तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई मद्देड़ थाना पुलिस की सतर्कता और तत्परता का परिणाम है, साथ ही यह सीमावर्ती क्षेत्रों में गौ-तस्करी पर लगाम लगाने की प्रशासनिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।