अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़! 215 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार….

अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़! 215 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार….
राजनांदगांव। जिले के सोमनी थाना पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे 215 किलोग्राम गांजे की खेप को जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ट्रक, मोबाइल फोन सहित कुल 46.75 लाख रुपये की सामग्री बरामद की है।
बता दें कि सोमनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टाटा ट्रक में अवैध गांजा छुपाकर ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और थाना सोमनी के सामने जीई रोड पर ट्रक को रोका। गवाहों की मौजूदगी में तलाशी के दौरान ट्रक में ऊपर स्पंज आयरन लदा हुआ था, लेकिन पिछले हिस्से में डाले के पीछे 8 प्लास्टिक बोरियों में पीवीसी टेप से लिपटा हुआ 215 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 21.5 लाख रुपये है। गिरफ्तार आरोपियों, भरत कुमार सिंह निवासी छपरा, बिहार और पुरन लाल लड़िया निवासी संबलपुर, ओडिशा ने पूछताछ में खुलासा किया कि 20 जुलाई 2025 को वे कौशल फेरो मेटल प्रा.लि. से स्पंज आयरन लोड कर जलना, महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए थे।
रात 8 बजे संबलपुर के एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें प्रति बोरी 5,000 रुपये के लालच में 8 बोरियां ट्रक में लोड करने का प्रस्ताव दिया। रात 12 बजे सोहेला के पास तीन व्यक्तियों ने टेंपो में बोरियां लाकर ट्रक में लोड कीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज किया है।