
शिवलिंग से 20 मिनट तक लिपटा रहा सांप, साक्षात भोलेनाथ मानकर लोग चढ़ाते रहे जल-दूध….
कांकेर। जिले के चारामा नगर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सावन महीने के दूसरे सोमवार को एक अद्भुत घटना देखने को मिली। मंदिर में आराम करने आए एक सपेरे के पिटारे से निकला सांप सीधे शिवलिंग पर जा बैठा। सपेरा जब मंदिर में पहुंचा, तब भक्तों ने सांप देखने की इच्छा जताई।
सपेरे ने अपने पिटारे का ढक्कन खोला और सांप रेंगते हुए सीधे शिवलिंग पर जा पहुंचा। इस दृश्य को देखने के लिए तुरंत लोगों की भीड़ जमा हो गई। सांप लगभग 15 से 20 मिनट तक शिवलिंग पर बैठा रहा। इस दौरान मंदिर में पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। कुछ भक्त डरे हुए थे जबकि अन्य इसे भगवान की लीला मानकर पूजा करते रहे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाद में पूजा-अर्चन में बाधा न हो, इसलिए सपेरे ने सांप को शिवलिंग से उतारकर वापस पिटारे में रख दिया।