
जिंदा अजगर को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, कांकेर के युवक का वीडियो वायरल…
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हैवानियत भरा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अजगर को रस्सी से बांधकर बाइक से घसीटता नजर आ रहा है. यह घटना कांकेर जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित आतुर गांव की बताई जा रही है. यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की है.
नीचे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बाइक चला रहा है और अजगर को रस्सी से पीछे बांधकर घसीट रहा है. अजगर सड़क पर लगातार घसीटते हुए गंभीर रूप से घायल हो जाता है.
देखें वीडियो:
https://x.com/MukeshVishwa56/status/1951522852664164571?t=OQJ0GcIrWA1BSIQg9d5QNw&s=19
युवक ने क्या कहा?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक का कहना है कि उसने अजगर को गांव से दूर ले जाकर छोड़ने के इरादे से यह कदम उठाया. उसे डर था कि अजगर किसी इंसान को नुकसान पहुंचा सकता है. वही इस मामले में वन विभाग का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और युवक की पहचान होते ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.