
ग्राम पंचायत भैंसा में सरपंच ने लगाया सी सी टीवी कैमरा, अब अवैध काम करने वालों की खैर नहीं
आरंग। रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भैंसा में सरपंच के द्वारा गली और मोहल्ले में सुरक्षा तथा गांव में और खासकर बस स्टैंड में बिक रही अवैध शराब को लेकर गांव में सीसी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया, जिसे लेकर ग्राम पंचायत में तथा बस स्टैंड वासियों में काफी हर्ष व्याप्त है।
नव निर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि मोहन कोठारी तथा युवा नेता दिलीप सिंह कोठारी ने बताया की पूरे बस स्टैंड में सुरक्षा तथा अन्य गतिविधियों को देखते हुए बस स्टैंड में सी सी टी वी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, बस स्टैंड के बाद बाजार चौक तथा जहां जहां जरूरत है, सभी जगहों को कैमरे से लैस किया जाएगा। उल्लेखनीय की पूर्व में भी यहां कैमरे लगाए गए थे लेकिन काफी समय से रख रखाव के अभाव में सिस्टम खराब हो चुके थे, जिसे अब दुरुस्त कर लिया गया है, ये कैमरे ऑटोमेटिक सिस्टम से लैस रहेंगे, जिसे सीधे थाना प्रभारी कमांड और ऑपरेट कर सकेंगे यानी पूरा बस स्टैंड में हो रही गतिविधियों का थाना प्रभारी की नजर में होगा, उक्त कार्य में ग्राम पंचायत भैंसा सरपंच तथा युवा नेता मोहन कोठारी सहित समस्त पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही l