
राजधानी रायपुर की मशहूर मोजो मशरूम फैक्ट्री में फिर बवाल: खाने में सब्जी मांगी तो सुपरवाइजर ने कर्मचारियों को रॉड से पीटा
खरोरा। खरोरा थाना क्षेत्र स्थित मोजो मशरूम फैक्ट्री में एक बार फिर विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। शनिवार रात (9 अगस्त) को फैक्ट्री के कर्मचारी मयंक वर्मा ने आरोप लगाया कि उसने खाने में मशरूम की सब्जी मांगी तो सुपरवाइजर आशिक ने देने से मना कर दिया, गाली-गलौज की और रॉड से हमला कर दिया।
मयंक वर्मा का कहना है कि घटना में उसके दाहिने हाथ की हथेली में चोट आई, जबकि उसके साथी भी घायल हुए हैं। मारपीट में सुपरवाइजर के अन्य साथी भी शामिल थे।
शाम को समझाने पहुंचे तो बिगड़ गया मामला
पीड़ित के मुताबिक, 9 अगस्त को सुबह 4 से 9 बजे तक ड्यूटी पूरी करने के बाद वह खाना खाने गया, जहां मशरूम सब्जी मांगने पर सुपरवाइजर ने मना कर दिया और गाली-गलौज की। शाम करीब 4:30 बजे मयंक अपने दोस्त डिगेंद्र के साथ सुपरवाइजर को समझाने फैक्ट्री पहुंचा, लेकिन वहां भी विवाद बढ़ गया। आरोप है कि सुपरवाइजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर रॉड से हमला कर दिया। डिगेंद्र के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं।
FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
खरोरा पुलिस ने इस मामले में सुपरवाइजर आशिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले भी सुर्खियों में रह चुकी है फैक्ट्री
गौरतलब है कि एक महीने पहले इसी फैक्ट्री में 97 मजदूरों को बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया था, जहां मजदूरों से 18 घंटे काम करवाने और कच्चा खाना देने के आरोप लगे थे। उस समय प्रशासन ने सभी को रेस्क्यू कर छुड़वाया था और चार ठेकेदारों पर FIR दर्ज हुई थी।