
महतारी वंदन योजना पर बड़ी खबर : 15 अगस्त से भरे जाएंगे फॉर्म, इस जिले से होगी शुरुवात…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाएं 15 अगस्त से फिर से आवेदन कर सकेंगी। अभी यह योजना बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार योजना से जुड़े गांवों की छूटी हुई महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा। इस योजना से पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। इस योजना से वंचित महिलाएं लगातार आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहीं थी, लेकिन अभी उन्हें और इंतजार करना पड़ सकता है।
दरअसल, अभी यह बस्तर संभाग की नियद नेल्लानार योजना से जुड़े कैंप औरगांवों की महिलाएं हीं आवेदन कर सकेंगी। अब इसके अंतर्गत 15 अगस्त से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे फिर एक से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा द्वारा जारी चिट्ठी में कहा गया है कि 23 जुलाई को सीएम द्वारा ली गई विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के बाद यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मार्च 2024 से यह योजना प्रारंभ की गई है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को पांच साल बाद सत्ता में वापसी के लिए महतारी वंदन योजना को सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जाता है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने शुरू की थी। मार्च, 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी। समाज में भेदभाव को दूर करने और महिलाओं के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ में ‘महतारी वंदन योजना’ को लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत शादीशुदा महिलाओं को 1000 रुपये महीने के हिसाब से साल में 12,000 रुपये की वित्तीय मदद की जाती है।
इस योजना का ये है उद्देश्य :
- महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व स्वावलंबी बनाना।
- जरूरतमंद महिलाओं और उन पर आश्रित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करना।
- आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने पर परिवार के फैसलों में महिलाओं की भूमिका को बढ़ावा देना।