
रायपुर कोर्ट में वकील को चाकू दिखाकर धमकाया, फिर जमकर हुई कुटाई, देखें वीडियो…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब कानून के रखवाले भी सुरक्षित नहीं है, यहां गुंडे बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि, ना उन्हें पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का डर, किसी को भी मार देते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण रायपुर कोर्ट परिसर में देखने को मिला जहां एक युवक ने अचानक एक वकील को चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर लगभग 1:30 बजे के आसपास कोर्ट परिसर में एक वकील अपने मामले की सुनवाई के लिए जा रहे थे। तभी आरोपी युवक ने उनकी राह रोककर चाकू लहराते हुए डराने का प्रयास किया। वकील ने तुरंत मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य वकील और लोग वहां पहुंच गए और युवक की जमकर धुनाई कर दी।
अब सवाल ये उठता है कि न्यायालय परिसर के अंदर अपराधियों किस्म के लोग बिना भय के चाकू छुरी लेकर न्याय परिसर में कैसे घुस जाते हैं? इसी कड़ी में आज एक बड़ी घटना होते-होते बची है।