
जन्माष्टमी मेला देखने आए युवक की सड़क हादसे में मौत, दो बाइकों में हुई आमने-सामने जोरदार टक्कर…
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जन्माष्टमी मेला देखने आए दो बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 1 युवक की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूंजीपतरा तराईमाल का रहने वाला देवानंद महंत 19 साल अपने साथी श्रवण के साथ और बांजीनपाली का रहने वाला महेन्द्र घटकवार 27 साल अपने दोस्त रविकांत बेहरा के साथ मेला देखने के लिए रायगढ़ आए थे। रात करीब 12 बजे ओवरब्रिज से दोनों बाइक सवार जा रहे थे कि दोनों की वाहनों में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गया। इससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ मौके पर इक्ट्ठी हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां तत्काल डायल 112 के जवान मौके पर पहुंचे और देवानंद व श्रवण की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्रारंभिक ईलाज के बाद देवानंद की मौत हो गई।
वहीं महेन्द्र व उसके साथी रविकांत के पैर में गंभीर चोट पहुंची। उनके परिचितों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि वाहन की जबरदस्त टक्कर से बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल घटना के बाद मामले में पुलिस आगे की जांच में जूट गई है।