
अब स्कूलों में हर माह होगी विद्यार्थियों की परीक्षा…
रायपुर। जिले के स्कूलों में हर माह विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। इसकी शुरुआत भी हो गई है। रायपुर के स्कूलों में परीक्षा नतीजे को सुधारने के लिए नई पहल उत्कर्ष योजना के तहत शुरू की गई है। इसके तहत स्कूलों में बोर्ड की तर्ज पर हर माह परीक्षा आयोजित होगी ताकि बच्चों के मन से परीक्षा का डर खत्म हो और उनके रिजल्ट में सुधार हो। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की पहल सेे उत्कर्ष योजना शुरू की गई है।
इसमें बोर्ड परीक्षा की तरह ही बच्चों का पेपर तैयार किया जा रहा है। पहला पेपर जुलाई में पूरा किया गया। पूरा पेपर जिले में तैयार कर सभी को दिया जा रहा है। इससे बच्चों के मन से परीक्षा का डर भी दूर हो जाएगा। परीक्षा की समीक्षा विषय के अनुसार हो रही है। इससे बच्चों के नतीजे में सुधार होंगे। तिमाही, छमाही और वार्षिक के महीने को छोड़कर सभी माह में परीक्षा होगी।
पैरेंट्स के साथ रिजल्ट की समीक्षा
बीपी पुजारी शास. अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अंजू सूद ने बताया कि अभी बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की मीटिंग कर रहे हैं। जिसमें उन्हें बच्चों को स्कूल में नियमित आने और ज्यादा दिन तक छुट्टी न लेने के लिए भी कह रहे हैं ताकि कोई भी बच्चा पढ़ाई में पीछे न रहे।
इसके साथ ही अभिभावकों को रिजल्ट भी दिखा रहे और बच्चों की कमियों के बारे में बता रहे हैं। साथ ही स्कूल में भी रिजल्ट की समीक्षा कर बच्चों को उनकी गलती को बताते हुए उन्हें सुधारने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और उन्हें सवालों के जवाब फिर से लिखने के लिए कह रहे हैं ताकि कोई कमजोर बच्चा भी हो तो उसके भी जवाब में सुधार हो सकें।