
भंडारपुरी धाम गुरुद्वारा के निर्माण स्वीकृति के लिए सादर आभार: देवराज जांगड़े
आरंग। जब से प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार आयी है तब से हर वर्ग में विकास की गंगा बह रही है इसी कड़ी में सतनामी समाज की प्रमुख मांगो में से एक भव्य गुरुद्वारा निर्माण भंडारपुरी धाम में कई वर्षो से मांग जारी था और यह मांग सतनामी समाज के आस्था के केंद्र का था जिसे हमारे आरंग के लाडला बेटा गुरु खुशवंत साहेब के प्रयास से जारी था जिसे मुख्यमंत्री ने बजट में गुरुगद्दी भंडारपुरी धाम में भव्य गुरुद्वारा निर्माण के लिए 17 करोड़ 11 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है जिससे पुरे छत्तीसगढ़ के समस्त मानव समाज में काफी हर्ष का माहौल है जिसके लिए नवनिर्वाचित केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में समाज के विकास के लिए सार्थक चर्चा हुआ।