
माता-पिता ने मोबाइल चलाने से रोका, तो 10वीं की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम..
सूरजपुर। आज के समय में मोबाइल हर किसी की जरूरत बन चुका है लेकिन जब यह जरूरत से ज्यादा लत में बदल जाती है तो यह जानलेवा भी बन सकती है। कुछ ऐसा ही मामला सूरजपुर के डुमरिया गांव में सामने आया जहां 15 वर्षीय दसवीं कक्षा की छात्रा को उसके माता-पिता ने मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से मना किया तो उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
हालांकि समय रहते उसे अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों के इलाज के बाद अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह पूरा मामला डुमरिया गांव का है जहां दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को उसके माता-पिता ने मोबाइल के अत्यधिक उपयोग को लेकर चेतावनी दी। इसके बाद उसने घर में रखे कीटनाशक पदार्थ को पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जैसे ही उसके परिजनों को इस बात का पता चला वे उसे तुरंत जिला अस्पताल सूरजपुर लेकर पहुंचे।
यहां डॉक्टरों ने त्वरित इलाज शुरू किया और अब छात्रा की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है जो यह दर्शाती है कि बच्चों में मोबाइल की आदत किस तरह मानसिक तनाव और आत्मघाती कदमों तक ले जा सकती है।