
रायपुर में लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ मारपीट! मामूली बहस बना दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव त्रिमूर्ति चौक इलाके में दो पक्षों के बीच मामूली बहस देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गाली-गलौज से शुरू हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई जिसमें एक महिला के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार किसी ने लात-घूंसे चलाए तो किसी ने लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया। जिसे जो मिला उसी से पीटने लगा। मोहल्ले में आपसी कहासुनी के बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि पूरा इलाका हंगामे का मैदान बन गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और उपद्रव करने का मामला दर्ज किया है।
वीडियो:
घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे पुलिस ने जांच में लिया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत गाली देने से रोकने की बात पर हुई थी जो धीरे-धीरे बवाल में बदल गया। फिलहाल, पुलिस इलाके में शांति बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा रही है।