नेशनल/इंटरनेशनल

Maa Vande : PM मोदी की बायोपिक का ऐलान, अभिनेता उन्नी मुकुंदन पर्दे पर बनेंगे प्रधानमंत्री….

Maa Vande : PM मोदी की बायोपिक का ऐलान, अभिनेता उन्नी मुकुंदन पर्दे पर बनेंगे प्रधानमंत्री….

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर निर्माताओं ने ‘मां वंदे’ नामक एक नई बायोपिक की घोषणा की। गौरतलब है कि मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन इस फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका में नज़र आएंगे।

‘मां वंदे’ में प्रधानमंत्री बनेंगे उन्नी मुकुंदन

फिल्म ‘माँ वंदे’ के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जो युद्धों से आगे बढ़कर… युगों-युगों के लिए एक क्रांति बन जाती है ‘माँ वंदे’। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर करे कि गौरव पुनः प्राप्त हो और भविष्य उज्जवल हो।’

बचपन से लेकर देश के पीएम तक का सफर 

‘मां वंदे’ फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम. करेंगे। इस फिल्म में पीएम मोदी के बचपन से लेकर देश के पीएम के रूप में उनके उदय तक की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ पीएम के गहरे रिश्ते को भी उजागर किया जाएगा, जो जीवन भर उनके लिए अटूट प्रेरणा का स्रोत रहीं।

‘केजीएफ’ और ‘सलार’ जैसे होंगे बैकग्राउंड म्यूजिक 

‘बाहुबली’ और ‘ईगा’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार कैमरा संभालेंगे, जबकि श्रीकर प्रसाद इसकी एडिटिंग करेंगे। इसके एक्शन सीन किंग सोलोमन कोरियोग्राफ करेंगे। फिल्म का संगीत रवि बसरूर कंपोज करेंगे, जिन्होंने ‘केजीएफ’ और ‘सलार’ में दमदार संगीत दिया था।

कौन हैं उन्नी मुकुंदन ?

उन्नी मुकुंदन ने पुडुकड़ के प्रज्योति निकेतन कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य और पत्रकारिता में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने 2011 में तमिल फिल्म ‘सीदान’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद, उन्होंने ‘बैंकॉक समर’, ‘थत्समयम ओरु पेनकुट्टी’, ‘मल्लू सिंह’, ‘द हिटलिस्ट’ और अन्य फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बॉम्बे मार्च 12’ से मलयालम फिल्म उद्योग में कदम रखा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button