
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार रात एक खतरनाक और चौंकाने वाली हरकत सामने आई। रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर किशोरों और युवकों ने बीच सड़क पर जाम लगाकर तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान वहां मौजूद युवकों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि करीब 15 युवक हाईवे पर खड़े हैं, जिनमें से एक युवक तलवार से केक काट रहा है। बाकी युवक उसे उत्साहित कर रहे हैं, डांस कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। वीडियो में एक युवक कहता सुनाई दे रहा है – “भाई चारा इतना बनाए रखा कि शौक नहीं है लुगाई का, क्योंकि आज बर्थडे है जानू भाई का।” यह वीडियो रतनपुर और रानीगांव के बीच स्थित ओवरब्रिज के पास का बताया जा रहा है।
पुलिस ने वीडियो को देखते हुए तत्काल टीम भेजी और ग्राम खैरखुंडी के 15 युवकों को पकड़ लिया। इन सभी पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए युवकों में रूपेश केवर्त, कमलेश सरवन, रितेश नायक, कर्ण सिंह, रणजीत केवट और अभ्युदय भारद्वाज शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए 15 में से 9 नाबालिग हैं, जबकि बाकी की उम्र भी मुश्किल से 18 वर्ष के आसपास है।
पुलिस का कहना है कि सड़क पर इस तरह जन्मदिन मनाना कानून व्यवस्था के लिए खतरा है और दूसरों के लिए असुविधा का कारण भी। हाईवे पर इस तरह की हरकत से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने क्लब, गैंग और ग्रुप कल्चर को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि अब ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही हाई कोर्ट ने मस्तूरी रोड पर स्टंट करने के मामले में सख्त टिप्पणी करते हुए पुलिस को चेताया था। हाई कोर्ट ने कहा था कि पुलिस को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जो सबक बन जाए, ताकि आगे से इस तरह की घटनाएँ दोहराई न जाएं। इसी आदेश को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तलवार से केक काटने वाले इस पूरे समूह पर सख्त कार्रवाई की है।
पुलिस ने यह भी साफ किया है कि आगे भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो डालने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन का कहना है कि सड़क पर जश्न मनाना, ट्रैफिक रोकना और हथियार लहराना गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में समझौता नहीं किया जाएगा।