छत्तीसगढ़जशपुर

दीदी के घर गई युवती को प्रेम जाल में फंसा कर युव​क ने बना डाला शारीरिक संबंध, आरोपी गिरफ्तार…

दीदी के घर गई युवती को प्रेम जाल में फंसा कर युव​क ने बना डाला शारीरिक संबंध, आरोपी गिरफ्तार…

पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक ने युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और फिर लगातार दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब शादी की बात कही तो वह इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

शादी का झांसा देकर अनाचार

मिली जानकारी के अनुसार, थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत 20 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2024 में दीदी के घर एक शादी समारोह के दौरान उसकी मुलाकात गांव के ही युवक अमन लकड़ा से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। इसके बाद 14 सितंबर 2025 तक आरोपी लगातार शादी का झांसा देकर उसके साथ अनाचार करता रहा। जब पीड़िता ने विवाह के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने इंकार कर दिया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन लकड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

ASP अनिल कुमार सोनी ने कहा कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। इस तरह के मामलों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button