
रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने किया 57 यूनिट रक्तदान
खरोरा। समाजसेवी संस्था युवा विचार संस्थान व्दारा शनिवार को खरोरा के विधायक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी राजीव अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष तोरण ठाकुर, केशला सरपंच मया कुमार वंशे, उगेन्द देवांगन, बल्ला देवांगन, गौरीशंकर देवांगन पार्षद राहूल मरकाम, तामेश्वर मरकाम, देव देवांगन, जानी डहरीया, गणेश देवांगन, शिवम साहू आदी लोगों की उपस्थित में हनुमान जी एवं स्वामी विवेकानंद जी के पुजा अर्चना पश्चात उक्त शिविर का उद्घाटन किया गया।
ग़ौरतलब है की युवा विचार संस्थान के उपाध्यक्ष एवं पुर्व पार्षद विकास सिंह ठाकुर के जन्मदिन पर उक्त शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर सहित आसपास के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त रक्तदान शिविर में कुल 57 लोगों व्दारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को युवा विचार संस्थान की ओर से उनकी सुरक्षा को ध्यान रखते हुए एक-एक हेलमेट, प्रतीक चिह्न एवं प्रमाणपत्र भेंट किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष तोरण ठाकुर ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुवे कहॉ की रक्तदान सबसे बड़ा दान हैं। हमारे रक्तदान करने से किसी की ज़िंदगी बच सकती हैं इससे बड़ा पुण्य का काम कुछ नहीं हो सकता।
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, राईस मिल एशोशियेसन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, केशला सरपंच मया कुमार वंशे, डॉ. अमीन खान, विजय कन्नौजे, सचिन अग्रवाल, विजय शर्मा, बल्ला देवांगन, पार्षद पुर्णेन्द्र पाध्याय, राहुल मरकाम, तामेश्वर मरकाम, गौरीशंकर देवांगन, कुंदन वर्मा, संजय भट्ट, किशोर नशीने, आकाश मनहरे, निमेश देवांगन, राहुल साहू, देव देवांगन, जानी डहरिया, गणेश देवांगन, भागवत सारथी, विश्वनाथ पटेल, अभिलाष अग्रवाल आदित्य राजपूत, लक्ष्मण यादव, विमल पाल, संजय देवांगन आदि लोग शामिल हुए।



