छत्तीसगढ़बिलासपुर

CG NEWS: आबकारी विभाग की टीम पर अवैध वसूली का आरोप 13 साल की लड़की के साथ मारपीट कर जंगल में छोड़ा, पीड़ित परिवार ने थाने में की शिकायत

CG NEWS: आबकारी विभाग की टीम पर अवैध वसूली का आरोप 13 साल की लड़की के साथ मारपीट कर जंगल में छोड़ा, पीड़ित परिवार ने थाने में की शिकायत

बिलासपुर। बिलासपुर में शराब के केस में फंसाने की धमकी देकर आबकारी विभाग की टीम पर 20 हजार रुपए मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि टीम ने इस दौरान किराना दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपए निकाल ली। फिर दुकानदार की 13 साल की बेटी को गाड़ी में भरकर ले गए। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई फिर उसे सूनसान जंगल में छोड़ दिया। पीड़त परिवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।

ग्राम भड़हा रेलहा निवासी पदुम बर्मन ने अपनी शिकायत में बताया कि वो खेती किसानी करता है। साथ ही घर का खर्च निकालने के लिए किराना दुकान चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि 5 नवंबर को वह दुकान में बैठा था। तभी शाम करीब 5 बजे सफेद रंग की गाड़ी क्रमांक सीजी 08 UA 0828 में आबकारी विभाग की टीम पहुंची। जिसमें छह लोग सवार थे। इनमें एक वर्दीधारी महिला भी थी।

शराब के केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे 20 हजार रुपए
दुकानदार पदुम बर्मन का आरोप है कि टीम जबरदस्ती उसके घर में घुस गई। जिसके बाद शराब बेचने का आरोप लगाकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। दुकानदार ने बताया कि वो शराब नहीं बेचता। चाहे तो उसके घर और दुकान की तलाशी ले ले। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने उससे 20 हजार रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट का केस दर्ज करने की धमकी देने लगे।

गल्ले से निकाले 15 हजार रुपए
दुकानदार कहते रहा कि वह गरीब आदमी है और इतना पैसा कहां से लाएगा। आरोप है कि टीम के सदस्यों ने उसकी दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपए निकाल लिए।

बेटी को ले जाकर मारपीट, जंगल में छोड़ा
उसने यह भी आरोप लगाया कि आबकारी विभाग की टीम ने उसकी 13 साल की बेटी को गाड़ी में बैठा ली। फिर साथ ले गए। इस दौरान गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। करीब आधे घंटे बाद उसकी बेटी बदहवाश हालत घर पहुंची और बहुत रोने लगी। उसने आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजन अपनी बेटी को लेकर थाना पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। लेकिन, पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस को दिए लड़की को गाड़ी में बैठाते हुए सीसीटीवी वीडियो
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनकी बेटी को गाड़ी में बिठाकर ले जाने का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को दिया है, जिसमें वो उनकी बेटी को गाड़ी में बैठाते दिख रहे हैं। उन्होंने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।

किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने का आरोप
दूसरी तरफ आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि गांव में किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने की शिकायत मिली थी, जिस पर टीम को जांच के लिए भेजा गया था। जांच और कार्रवाई से बचने के लिए अवैध वसूली और नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करने के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

थाना प्रभारी बोले- शिकायत की चल रही है जांच
पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिवार ने शिकायत की है। उन्होंने पैसे मांगने और गल्ले से पैसे निकालने का आरोप लगाया है। प्रकरण की जांच के लिए आबकारी विभाग की टीम को भी थाने बुलाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button