
CG Weather Update: प्रदेश में अगले 5 दिनों तक चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट…
रायपुर। राज्य में सर्दी ने दस्तक दे दी है। बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक शीतलहर (Cold Wave) की चेतावनी जारी की है, विशेषकर उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों के लिए।
अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा
अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 7.6°C रिकॉर्ड किया गया, जो सीजन का सबसे कम है। वहीं पेंड्रारोड में 9°C, दुर्ग में 10.2°C, बिलासपुर और माना में 12.6°C तथा रायपुर में पारा 14°C तक पहुंच गया है।
उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर के हालात
अंबिकापुर, सुरजपुर, कोरिया और आसपास के इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। इन क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात में तेज़ शीतलहर के हालात बने रहेंगे।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 5 दिनों तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर अब धीरे-धीरे पूरे राज्य में फैलने लगा है।



