
सौतेले पिता की दरिंदगी! ढाई साल के मासूम की पीट-पीटकर हत्या, मां समेत दोनों गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कबीर नगर थाना क्षेत्र में सौतेले बाप ने ढाई साल के मासूम को लगातार पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि इस पूरी साजिश में मासूम की मां भी शामिल थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी आकिब खान रोजाना मासूम प्रशांत (उम्र 2 साल 7 माह) को नाक और छाती पर मुक्के मारकर गंभीर रूप से घायल करता था। करीब 15 दिनों तक यह अमानवीय अत्याचार जारी रहा, जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम में अननेचुरल डेथ की पुष्टि
18 नवंबर को एम्स अस्पताल में बच्चे की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि बच्चा ‘अननेचुरल डेथ’ का शिकार हुआ। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की, जिसमें यह पूरा मामला सामने आया।
लव मैरिज के बाद साथ रहने लगे थे
रेशमी ताम्रकार (24) और आकिब खान पिछले दो साल से साथ रह रहे थे। दोनों ने लव अफेयर के बाद शादी की थी और हीरापुर के सतनामी पारा इलाके में रहते थे। रेशमी के पहले पति से तीन बच्चे थे, जिनमें से दो ननिहाल में थे, जबकि ढाई साल का प्रशांत उसके साथ रहता था।
पूछताछ में यह बड़ा खुलासा हुआ कि आकिब अपने पिता के दबाव में था। उसके पिता ने कहा था कि रेशमी अकेले आएगी तो उसे घर में रखेंगे, लेकिन बच्चे साथ नहीं रखेंगे। इसी वजह से दोनों मिलकर बच्चे को रास्ते से हटाने की योजना बना रहे थे। आकिब बच्चे से चिढ़ता था और उसे रोज पीटता था।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
कबीर नगर पुलिस ने आकिब खान पिता वकील कुरैशी निवासी अक्सा मस्जिद मोहन नगर दुर्ग और रेशमी ताम्रकार को बच्चे की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
इस दिल दहला देने वाले मामले ने समाज को एक बार फिर झकझोर कर रख दिया है कि किस तरह अमानवीयता की हद पार कर इंसान मासूमों पर अत्याचार कर रहा है।



