
मनीष कुर्रे बने राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के आरंग ब्लॉक अध्यक्ष
रायपुर। राष्ट्रीय जनसभा पार्टी प्रदेश कार्यालय लभांडी मे 21.11.25 को बैठक रखा गया था जिसमें शत्रुहन बारले के अनुसंशा पर मनीष कुर्रे को राष्ट्रीय जनसभा पार्टी आरंग ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पार्टी के कोर कमेटी के सदस्य गण व पदाधिकारी उपस्थित रहे। मनीष कुर्रे के उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हे नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।



