
CG News: रायपुर में डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में जुटेंगे 550 शीर्ष अधिकारी, सुरक्षा की कमान CRPF और SPG के हाथों में
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चरम पर है। सम्मेलन में देशभर से करीब 550 अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें राज्य पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल, इंटेलिजेंस एजेंसियां, राजस्व खुफिया निदेशालय, सीबीआई और अन्य खुफिया विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
26-27 नवंबर को पहुंचेंगे अफसर
देशभर से आने वाले सभी डीजीपी, आईजी, उनके निजी सचिव, सुरक्षा गार्ड और वाहन चालकों सहित अधिकारियों का आगमन 26 और 27 नवंबर को होगा। इन्हें रायपुर एयरपोर्ट पर एसपी और एएसपी स्तर के अधिकारी रिसीव करेंगे। रैंकिंग के आधार पर सभी को अलग-अलग रेस्ट हाउस, होटल और सरकारी आवासों में ठहराया जाएगा।
सुरक्षा में राज्य पुलिस व केंद्रीय फोर्स की 5 कंपनियां
रायपुर में बड़े स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। शहर के अलग-अलग ठहरने वाले स्थानों पर जवानों की तैनाती की जाएगी। राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल की 5 कंपनियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। सम्मेलन स्थल पर सीआरपीएफ और आईबी की टीम लगातार सुरक्षा निगरानी में रहेगी।
पीएम मोदी और अमित शाह की सुरक्षा एसपीजी के जिम्मे –
सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा का मुख्य जिम्मा एसपीजी संभालेगी, जबकि केंद्रीय सुरक्षा बल सहयोगी की भूमिका निभाएंगे।
एसपीजी टीम आज रायपुर पहुंचेगी
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा का पूरा खाका तैयार करने के लिए एसपीजी टीम 25 नवंबर को रायपुर पहुंचेगी। एसपीजी एयरपोर्ट, सम्मेलन स्थल, होटलों, प्रदेश बीजेपी कार्यालय और संभावित मार्गों की सघन जांच करेगी।
होटल और स्थान सुरक्षा के लिए रिज़र्व
26 से 30 नवंबर के बीच सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण चिन्हांकित होटलों में किसी भी तरह की बुकिंग बंद रहेगी। कुछ होटलों को सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह रिज़र्व रखा गया है।



