स्पा सेंटर की आड़ में पूरी हो रही थी ग्राहकों की अश्लील ख्वाहिशें, कमरों में मिली लड़कियों को देख पुलिस भी रह गई दंग

स्पा सेंटर की आड़ में पूरी हो रही थी ग्राहकों की अश्लील ख्वाहिशें, कमरों में मिली लड़कियों को देख पुलिस भी रह गई दंग
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पॉश इलाके में चल रहे देह व्यापार का पुलिस की टीम ने भड़ाफोड़ किया है। देह व्यापार का ये गोरख धंधा स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई करते हुए 6 लड़कियों और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो जोड़े संदिग्ध परिस्थिति में भी पकड़े गए हैं। यहां से पुलिस को काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालक महिला और मैनेजर को भी हिरासत में लिया है। इस मामले में महिला संचालक, मैनेजर और ग्राहकों पर एफआइआर दर्ज की गई है। एएसपी विदिता डागर को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार हो रहा है।
पुलिस को लगातार मिल रहे थी सूचना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एएसपी डागर ने यूनिवर्सिटी थाने की बजाय महिला सेल और दूसरे थानों के पुलिसकर्मियों को पड़ताल में लगाया। इसके बाद एएसपी द्वारा महिला सेल की डीएसपी शिखा सोनी, इंदरगंज थाना प्रभारी दीप्ति तोमर सहित 20 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई।
कैसे हुआ खुलासा?
एक सिपाही को ग्राहक बनाकर एसएस आयुर्वेदा और एक सिपाही को ब्लैक पर्ल स्पा सेंटर में भेजा गया। यहां सिपाही ने काल गर्ल की मांग की तो मोबाइल में पूरी फाइल दिखा दी। दो हजार रुपए में कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने की बात तय हो गई। इसके बाद तुरंत सिपाहियों ने सीधे एएसपी डागर को मैसेज किया।



