
तंत्र-मंत्र के नाम पर SI की पत्नी से ठगी: कहा-साहब पर जादू-टोना हुआ है…पूजा नहीं कराई तो बढ़ जाएगी बीमारी
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सब इंस्पेक्टर की पत्नी से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बैगा ने सब इंस्पेक्टर पर काला जादू होने की भय दिखाकर पहले तो उसकी पत्नी को झांसे में लिया। इसके बाद तांत्रिक क्रिया करने के नाम पर महिला से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी बैगा सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला का है। बताया जा रहा है कि बिरनपुर हिंसा में घायल हुए सब इंस्पेक्टर का परिवार गांव में निवास करता है। घटना के बाद से सब इंस्पेक्टर अक्सर बीमार रहते है। जिसे लेकर उसकी पत्नी धनेश्वरी ठाकुर काफी चिंतित थी। बताया जा रहा है कि सितंबर माह में घर में तीखुर बेचने एक महिला पहुंची थी। उसने बीमार सब इंस्पेक्टर की तबियत तंत्र-मंत्र से ठीक करने का दावा किया। इसके बाद 26 सितंबर को वह महिला एक अन्य महिला और बैगा को साथ लेकर दोबारा घर पहुंची।
डर दिखाकर सब इंस्पेक्टर की पत्नी से ऐसे की ठगी
सब इंस्पेक्टर की पत्नी धनेश्वरी ठाकुर ने पुलिस को बताया कि ठग महिला ने पहले तो उसके पति पर काला जादू करने की बात कहकर डराया गया। इसके बाद उसने भरोसा दिलाया कि साहब पर हुए तांत्रिक क्रिया का समय रहते पूजा कराने पर सब ठीक हो जायेगा। वहीं ऐसा नही करने पर उनकी बीमारी और बढ़ जाएगी। डर के माहौल में जब वह पूजा के लिए तैयार हुईं, तो ठगों ने पीढ़ा में नगदी और जेवर रखने को कहा और पूजा पाठ का ढोंग करने के दौरान मौका पाकर सब लेकर फरार हो गए।
इसके बाद जब महिला को ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ ,तो उसने पुलिस में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी। बालोद एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज उनकी पतासाजी शुरू की। पुलिस की जांच में गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरी निवासी बैगा रवि नेताम, रीना नेताम और पदमा मंडावी को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



