
पंजीयन से त्रस्त, किसान नेता के साथ सैकड़ो किसान पहुंचे तहसील
आरंग। किसान पंजीयन और टोकन को लेकर त्रस्त, गिदावरी के सर्वे में बड़ी लापरवाही किसान के फसल सो नहीं हो रहा है, सर्वे में अन्य फसल के उल्लेख, नवीन पंजीयन के लिए क्षेत्र के हजारों किसान तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, जब से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नये नियम एग्रीस्टेट पोर्टल किसान पंजीयन लागू किए हैं, तब से किसान भाई पंजीयन को लेकर महीनों से चॉइस सेंटर और तहसील के चक्कर काट रहे हैं, क्षेत्र के युवा नेता पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने किसान अधिकार के ले फिर सामने आये, सैकड़ो किसानों को लेकर तहसील कार्यालय पहुँच कर तहसीलदार ज्योति मासियारे को सारी वस्तु स्थिति की जानकारी अवगत कराये, इस समस्या को लेकर राजस्व और सहकारिता विभाग को तत्काल इस पर पहल करने बात रखे।
पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि किसान अपने खड़ी फसल को कटाई को छोड़कर, प्रशासनिक कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, शासन प्रशासन को धान खरीदी के पूर्व सारी व्यवस्था को दुरुस्त कर लेना था, आज किसान दर-दर भटक रहे हैं, इसकी जवाब देहीं कौन होगा, नवीन पंजीयन का पोर्टल में खसरा शो नहीं हो रहे हैं, और जो तहसील मे पंजीयन कर दिये, तो सहकारिता विभाग पंजीयन ओके होने के बाद ही किसान अपना टोकन कटवा पा रहे हैं, ऐसे में किसान काफी हाथोसहित सहित है, देवांगन ने आगे कहा की किसानों के पंजीयन होने के बाद भी सहकारिता समिति विक्रय के लिए टोकन जारी नहीं कर, तकनीकी त्रुटि का हवाला दे रहे हैं, आखिर कब तक किसानो को दिगभ्रमित कर शोषित करते रहेंगे, सरकार की मंशा साफ कर देना चाहिए, किसान के समस्या को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
इस समस्या को लेकर शासन प्रशासन को तत्काल कोई पहल नहीं किया गया, एसडीएम कार्यालय का बड़ा स्तर पर घेराव होंगी।



