
कैपिटल होम्स आवासीय सहकारी समिति मर्यादित – चुनाव परिणाम घोषित
रायपुर। कैपिटल होम्स कॉलोनी में आयोजित सहकारी समिति के चुनाव में इस बार दो पैनलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। एक ओर अनुभवी विकास पैनल था, जिसका नेतृत्व रवि गर्ग कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर ओम विकास पैनल था, जिसका नेतृत्व संदीप राजपूत द्वारा किया गया।
दोनों पैनलों ने विकास, पारदर्शिता एवं सुविधाओं के विस्तार को अपना मुख्य मुद्दा बनाया। कॉलोनी के सम्मानित मतदाताओं ने विश्वास और परिपक्वता के साथ मतदान करते हुए अनुभवी विकास पैनल को 11 में से 9 सीटों पर विजय दिलाई।
ओबीसी सीट पर ऋतु साहू और शालिनी कश्यप के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों को समान मत प्राप्त हुए, जिसके बाद पर्ची निकालने की प्रक्रिया अपनाई गई और शालिनी कश्यप विजयी घोषित हुईं।



