नेशनल हाइवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, जान बचाने चलती बस से कूदे यात्री

नेशनल हाइवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, जान बचाने चलती बस से कूदे यात्री
कानपुर। यूपी में कानपुर के रामादेवी चौराहे के पास बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-19 पर दिल्ली से बनारस जा रही पलक ट्रैवल्स की लग्जरी डबल-डेकर स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि बस में उस समय करीब 30 से 40 यात्री सो रहे थे।
गनीमत यही रही कि आग सबसे पहले बस की छत पर लदे भारी-भरकम सामान में लगी। लोग खिड़कियों व दरवाजों से चलती बस से सड़क पर कूद गए। तभी रामादेवी चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने जलती बस को देखा और जलती बस के अंदर घुसकर चीखते-चिल्लाते यात्रियों को बाहर निकाला।
एक-एक करके करीब आधा दर्जन फंसे हुए लोगों को मौके से पुलिसकर्मियों ने गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने भी मदद की और पानी की बोतलें फेंककर आग को काबू करने की कोशिश की।



