
डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने हुए सम्मानित, जानिए किसे मिला पहला स्थान
रायपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आज से तीन दिवसीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शुरू हुई। शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे औपचारिक उद्घाटन के साथ पहला सत्र आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिनिधियों, आमंत्रित अतिथियों और पदक विजेताओं ने भाग लिया। इस मौके पर देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को भी सम्मानित किया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस वर्ष के शीर्ष तीन पुलिस स्टेशनों को पुरस्कार प्रदान किए। गाजीपुर थाना (दिल्ली) को देश का सर्वश्रेष्ठ थाना चुना गया है। अंडमान के पहरगाँव थाने ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि कर्नाटक के रायचूर जिले स्थित कवितला थाना तीसरे स्थान पर रहा। कुल 70 थानों की विभिन्न श्रेणियों में मूल्यांकन के बाद टॉप टेन की सूची तैयार की गई, जिसके आधार पर विजेताओं का चयन हुआ।
गाजीपुर थाने के प्रभारी यू. बाला शंकरन ने बताया कि पुरस्कार चयन के दौरान 70 अलग-अलग कैटेगरी शामिल थीं। इनमें थाने में साफ-सफाई, आम जनता के साथ व्यवहार, संवाद की गुणवत्ता, मामलों के निपटारे की दक्षता और लंबित मामलों की स्थिति जैसे मानदंडों को प्रमुखता दी गई।



