
India-South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज आज रायपुर में अपने अहम मोड़ पर पहुंचेगी। दलराज्यनगरी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा मुकाबला खेला जाना है, जिस पर क्रिकेट फैन्स की निगाहें टिकी हुई हैं। इसी बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी आज ही होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस स्क्वॉड में हार्दिक पंड्या की वापसी लगभग तय है, जबकि शुभमन गिल को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली संभावित टीम में बुमराह, अर्शदीप, तिलक वर्मा और हर्षित राणा जैसे नामों की चर्चा है।
रायपुर में आज होने वाला दूसरा वनडे भारत के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद 6 दिसंबर को आखिरी वनडे खेला जाएगा, और फिर दोनों टीमें 9 दिसंबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज पर फोकस करेंगी। यह टी20 सीरीज अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का मजबूत आधार मानी जा रही है, इसलिए चयनकर्ताओं की नजरें आज घोषित होने वाली टीम पर रहेंगी।
हार्दिक पंड्या की संभावित वापसी
रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पंड्या चोट से उबरकर वापसी के लिए तैयार हैं। एशिया कप के दौरान चोटिल हुए हार्दिक हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले और शानदार प्रदर्शन किया। उनकी वापसी तय मानी जा रही है, और इसके चलते नीतीश कुमार रेड्डी बाहर हो सकते हैं।
गिल फिट हुए तो खेलेंगे, वरना रायपुर के फैंस देख सकेंगे नई ओपनिंग
गिल की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता जारी है। अगर वे फिट होते हैं तो ओपनिंग करेंगे, अन्यथा यशस्वी जायसवाल या संजू सैमसन ओपनिंग कर सकते हैं। यह फैसला भी आज टीम घोषणा के साथ साफ होगा, जिससे रायपुर मैच में टीम संयोजन की तस्वीर बेहतर होगी।
रियान पराग को मौका मिल सकता है
रियान पराग का नाम भी चर्चा में है। अगर वे स्क्वॉड में आते हैं तो वॉशिंगटन सुंदर या रिंकू सिंह बाहर हो सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका टी20 के लिए अनुमानित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रियान पराग।
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला मैच: 9 दिसंबर, कटक
दूसरा: 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा: 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा: 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवां: 19 दिसंबर, अहमदाबाद
फिलहाल दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम भारत रायपुर में आज जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाने की तैयारी में है, जबकि साउथ अफ्रीका पांचवें स्थान से वापसी की उम्मीद लगाए बैठा है।



