छत्तीसगढ़दुर्ग

सेल्फी लेने और रिल्स बनाने पानी टंकी पर चढ़े दो युवक, सीढ़ी टूटने से एक गिरा, दूसरा वहीं फंसा रह गया

सेल्फी लेने और रिल्स बनाने पानी टंकी पर चढ़े दो युवक, सीढ़ी टूटने से एक गिरा, दूसरा वहीं फंसा रह गया

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो युवकों को सेल्फी लेने और रिल्स बनाने के लिए पानी की टंकी के ऊपर चढ़ना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब टंकी की सीढ़ी टूट गई और एक युवक नीचे गिर गया (Pani Tanki Se Gira Yuvak)। वहीं दूसरा युवक वहीं फंसा रह गया। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से उसे नीचे उतारा। साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

टूटकर गिर गई सीढ़ी           

यह पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है। यहां दो युवक सेल्फी लेने और रिल्स बनाने के लिए पानी की जर्जर टंकी के ऊपर चढ़ गए। वहीं जब वे नीचे उतर रहे थे तो सीढ़ी टूटकर गिर गई। उसके साथ ही एक युवक भी गिर गया और  दूसरा वहीं फंसा रह गया। इसके बाद किसी  तरह से उसे नीचे उतारा गया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

टंकी के ऊपर जमकर की मस्ती

जानकारी के मुताबिक, BBA थर्ड सेमेस्टर का अक्षत कुमार प्रसाद शनिवार को अपने दोस्त सुमित भक्त के साथ भिलाई सेक्ट 6 स्थित पानी की पुरानी और जर्जर टंकी पर चढ़ गया। यहां उन्होंने सेल्फी लेने के साथ ही रिल्स भी बनाई और जमकर मस्ती की। वहीं जब दोनों नीचे उतर रहे थे, तभी सीढ़ी का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया और अक्षत भी उसी के साथ नीचे जा गिरा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

गिरने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुसिल को दी , जिसके बाद पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद सुमित भक्त को नीचे उतारा गया । वहीं गंभीर रूप से घायल अक्षत को इलाज के लिए सेक्टर 9 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button