
दुर्ग | उतई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। केटरिंग में साथ काम करते हुए बने प्रेम संबंध का अंत हत्या में हुआ। शादीशुदा युवक विजय बांधे (24) ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका उर्मिला निषाद (30) की बेरहमी से हत्या कर दी और पहचान मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मोमोज–पकौड़ा खिलाने के बहाने सुनसान नहर किनारे ले गया
घटना 7 दिसंबर की है। पुलिस के अनुसार आरोपी विजय शाम को उर्मिला को मोमोज खिलाने और शादी की पार्टी का काम बताकर सुपेला से उतई के पास पुरई नहर किनारे सुनसान मैदान में ले गया। दोनों ने वहां बैठकर मोमोज और चाइनीज पकौड़ा खाया। इसी दौरान विजय ने पहले उर्मिला के गले पर चापर से वार किया, फिर कई वार कर उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।
पेट्रोल डालकर शव जलाया, आसपास से पैरा इकट्ठा कर डाला आग में
वारदात के बाद विजय ने पहचान मिटाने के लिए उर्मिला के शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शव पूरी तरह जल जाए, इसके लिए उसने आसपास से पैरा भी लाकर आग में डाल दिया। हत्या करने के बाद आरोपी रात में ही अपने गांव करगाडीह भाग गया।
खुद को बचाने के लिए गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचा थाने हत्या के बाद दो दिन तक आरोपी गांव में छिपा रहा और हालात देखता रहा। 9 दिसंबर को वह खुद सुपेला थाने पहुंचा और घटना से अनजान बनने की कोशिश करते हुए उर्मिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने आया।
लेकिन उसके बताए घटनाक्रम और हुलिए पर पुलिस को शक हुआ। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो विजय टूट गया और पूरी वारदात कबूल कर ली| 2–3 साल से चल रहा था प्रेम संबंध, शादी का दबाव और पैसों का विवाद बना वजह जांच में सामने आया कि विजय और उर्मिला 2–3 साल से अफेयर में थे। दोनों केटरिंग का काम करते वक्त करीब आए थे।
उर्मिला लगातार विजय पर शादी करने का दबाव बना रही थी। वहीं विजय शादीशुदा था और उसकी पत्नी गर्भवती है। इसके अलावा उर्मिला का पैसा भी विजय के पास रहता था, लेनदेन को लेकर झगड़े होते थे और उर्मिला कई बार उसे सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करती थी। इसी तनाव से परेशान विजय ने हत्या की योजना बनाई थी। पिछले 15 दिनों से वह मौके की तलाश में था।
हथियार–पेट्रोल पहले ही खरीदा था
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने पहले से तैयारी कर रखी थी।
- सुपेला से चापर खरीदा,
- उमरपोटी पेट्रोल पंप से बॉटल में पेट्रोल लिया,
- और पुरई की सुनसान नहर किनारे उर्मिला को ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।
कोटवार की सूचना पर पुलिस को मिला अधजला शव
8 दिसंबर की सुबह ग्राम पुरई के कोटवार ने पुलिस को मैदान में पड़े एक महिला के अधजले शव की जानकारी दी| इसके बाद SSP विजय अग्रवाल के निर्देश पर 6 टीम बनाई गई। सीसीटीवी, कॉल डिटेल और गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ी—तभी आरोपी खुद ही प्रार्थी बनकर थाने पहुंच गया और पुलिस के शक से पूरा मामला खुल गया।
पुलिस ने आरोपी का खून से सना कपड़ा, घटनास्थल की मिट्टी, पैरा और अन्य सामान जब्त किया है। मामले में अन्य संलिप्तता की भी जांच जारी है।



