
ग्राम पंचायत धमनी में हटाया गया बेजा कब्जा
आरंग। ग्राम पंचायत धमनी में शमशान घाट ज़मीन बेजा क़ब्ज़ा हटाने के लिए पंचायत के साथ ग्रामीणों ने दिया भरपूर सहयोग और बेजा क़ब्ज़ा किये गए लोग भी अपने क़ब्ज़ा ज़मीन को छोड़ने का निर्णय ग्रामहित के लिए और समस्त ग्राम वासी के निस्तारी के लिए और भविष्य को देखते हुए और अपना ख़ुद का निस्तारी समझते हुए छोड़ने का निर्णय लिया गया है खसरा नंबर 198 लगभग 4 चार एकड़ ज़मीन है, जो सभी ग्रामवासी के सहयोग से सुरक्षित किया गया है वहीं सरपंच श्रीमती दिव्या भोला जांगड़े ने कहा कि आशा है इसी तरह गाँव के विकास के लिए सभी ग्रामीणों को सहयोग हमेशा मिलती रहेगी।




