केंद्र सरकार का बड़ा फैसला पर्यावरण बचाने के लिए अरावली रेंज में नई माइनिंग पर पूरी तरह रोक

नई दिल्ली : पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में केंद्र सरकार ने एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अरावली रेंज में नई माइनिंग लीज़ पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब अरावली क्षेत्र में किसी भी नई खनन परियोजना को अनुमति नहीं दी जाएगी, वहीं मौजूदा मामलों में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने इंडियन काउंसिल ऑफ फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन (ICFRE) को अतिरिक्त नो-माइनिंग ज़ोन की पहचान करने की जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि पारिस्थितिक संतुलन, जैव विविधता और भूजल संरक्षण को मजबूत किया जा सके। यह निर्णय अरावली जैसे संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने, अवैध खनन पर लगाम लगाने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।



