Business

LIC की नई स्कीम, 100 साल तक मिलेगी सुरक्षा, शादी और बच्चों की जिम्मेदारी आते ही खुद बढ़ जाएगा इंश्योरेंस कवर!

LIC : देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपना नया प्लान ‘बीमा कवच’ लॉन्च किया है. ये प्लान उन नौकरीपेशा और आम लोगों के लिए राहत की सांस लेकर आई है, जो बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर रहकर अपने परिवार के लिए एक ठोस सुरक्षा घेरा बनाना चाहते हैं. यह एक ऐसा प्लान है जो न सिर्फ आपके आज को सुरक्षित करता है, बल्कि आपके परिवार के भविष्य को 100 साल तक की गारंटीड सुरक्षा प्रदान करता है.

आपकी जरूरतों के साथ ‘बड़ा’ होगा आपका बीमा

आमतौर पर हम एक पॉलिसी लेते हैं और 10-15 साल बाद महंगाई के कारण वह राशि कम लगने लगती है. लेकिन ‘बीमा कवच’ में एलआईसी ने इस समस्या का बहुत ही व्यावहारिक समाधान निकाला है. इस योजना में ग्राहकों को चुनाव करने की आजादी दी गई है. आप अपनी सुविधानुसार ‘समान बीमा राशि’  चुन सकते हैं, या फिर ‘बढ़ती हुई बीमा राशि’ का विकल्प ले सकते हैं.

बढ़ती हुई बीमा राशि का विकल्प आज के दौर में बेहद समझदारी भरा कदम है. जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है और जिम्मेदारियां आती हैं, आपका कवर भी उसी अनुपात में बढ़ता जाता है. इसका सीधा मतलब है कि अगर भविष्य में परिवार पर कोई अप्रत्याशित संकट आता है, तो उन्हें मिलने वाली आर्थिक मदद उस समय की महंगाई और जरूरतों के हिसाब से पर्याप्त होगी. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, जो डिजिटल होती दुनिया में एक बड़ी सुविधा है.

100 साल तक की सुरक्षा

ज्यादातर टर्म प्लान 60 या 70 साल की उम्र तक ही साथ निभाते हैं, लेकिन एलआईसी ने यहां बाजी मार ली है. यह प्लान आपको 100 वर्ष की आयु तक ‘आजीवन जोखिम संरक्षण’ देता है. इसका मतलब है कि आप रहें या न रहें, आपके परिवार की सुरक्षा की दीवार कभी कमजोर नहीं पड़ेगी.

प्रीमियम को लेकर भी कंपनी ने बहुत लचीलापन दिखाया है. हर किसी की आय का फ्लो अलग होता है, इसे ध्यान में रखते हुए आप प्रीमियम एक मुश्त  जमा कर सकते हैं या फिर नियमित रूप से भी दे सकते हैं. अगर आप लंबी अवधि तक किश्तें नहीं भरना चाहते, तो आपके पास 5, 10 या 15 साल की सीमित अवधि में प्रीमियम चुकाकर फ्री हो जाने का भी विकल्प है. यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो रिटायरमेंट से पहले अपनी सारी देनदारियों से मुक्त होना चाहते हैं.

शादी और बच्चों के जन्म पर बढ़ेगी सुरक्षा

जिंदगी एक सीधी लकीर नहीं है; इसमें कई पड़ाव आते हैं. जब आपकी शादी होती है या घर में नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजती है, तो जाहिर है जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. एलआईसी ने इस मानवीय पहलू को अपने प्लान में शामिल किया है. ‘बीमा कवच’ में ‘लाइफ स्टेज इवेंट’ का एक खास फीचर है.

इसके तहत, जीवन के इन महत्वपूर्ण मोड़ों पर आप अपना बीमा कवर बढ़ा सकते हैं. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ उन लोगों के लिए है जो 40 वर्ष से कम उम्र के हैं और जिन्होंने नियमित प्रीमियम वाला ‘समान बीमा राशि’ विकल्प चुना है.

कौन ले सकता है यह कवच?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ बुनियादी शर्तें हैं. आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसका स्वस्थ होना अनिवार्य है, जिसके लिए मेडिकल चेकअप की प्रक्रिया से गुजरना होगा. एक अच्छी बात यह है कि अगर आप धूम्रपान नहीं करते  तो कंपनी आपको प्रीमियम में छूट देकर पुरस्कृत करती है, यानी कम पैसे में ज्यादा फायदा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button