
रायपुर । नये साल से ठीक पहले एनएचएम के संविदा कर्मियों को बड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार ने एनएचएम के 25 संविदा कर्मचारियों की बर्खास्तगी का आदेश निरस्त कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद एनएचएम कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। उन्हे उम्मींद है कि आने वाले दिनों में सरकार उनकी अन्य महत्वपूर्ण मांगो पर भी अपनी मुहर लगायेगी।
गौरतलब है कि 10 सूत्रीय मांगो को लेकर 18 अगस्त से 19 सितंबर तक प्रदेशभर के एनएचएम के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे। एक साथ 16 हजार एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गयी थी। सरकार ने इस हड़ताल को लेकर 25 एनएचएम कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया था।
सरकार के आश्वासन के बाद एनएचएम कर्मचारियों ने एक माह बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी। सरकार ने हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग समेत बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली का भरोसा दिलाया था। जिस पर आज सरकार ने आज आंदोलन के दौरान की गयी कार्रवाई को शून्य करते हुए सभी बर्खास्त एनएचएम कर्मचारियों को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है।





