ठंड में रूखी त्वचा से हैं परेशान, तो आजमाएं ये जरूरी टिप्स

सर्दियों का मौसम यानी रूखी त्वचा की समस्या. ठंड के मौसम में यह समस्या सिर्फ आपकी नहीं बल्कि हर किसी की है. इस मौसम में त्वचा बेजान होने की वजह से स्किन रूखी हो जाती है. दिनभर की ठंडी हवा, कम नमी और हीटर की गर्मी त्वचा की नेचुरल मॉइस्चर बैलेंस को खराब कर देता है. इस वजह से चेहरा रूखा, खिंचाव वाला, बेजान और फटने जैसा महसूस होता है. सामान्य मौसम में जहां हल्की क्रीम भी काम चलाती है लेकिन ठंड में स्किन को थोड़ा एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. चलिए आपको चेहरे पर नेचुरल ग्लो के टिप्स देते हैं|
चेहरे की नेचुरल ग्लो के लिए जरूरी टिप्स
आपकी स्किन अगर बहुत ज्यादा डिहाइड्रेट रहती है तो रात को सोने से पहले हायल्यूरॉनिक एसिड वाला सीरम जरूर लगाएं. यह स्किन को प्लंप, मुलायम और चमकदार बनाता है.
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो रोजहिप ऑयल, बादाम तेल, आर्गन ऑयल या जोजोबा ऑयल रात के लिए बेस्ट है. रात को सोते वक्त इसे लगाने से स्किन में पोषण, नमी और ग्लो बढ़ता है|
अगर आपका चेहरा बहुत सेंसिटिव है, तो रात में प्योर एलोवेरा जेल लगाना फायदेमंद है. यह ठंडक, नमी और हीलिंग तीनों में बेहतर काम करता है.
सर्दियों में थिक मॉइश्चराइजर चुनें जिसमें शिया बटर, कोकोआ बटर, बादाम तेल या जैतून तेल जैसे इनग्रेडिएंट्स हों. इसे रात को लगाने से त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाती है और नमी को लॉक कर लेती है.
रात के वक्त कुछ बूंदें विटामिन E तेल की क्रीम में मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें. यह ठंड से आई ड्राईनेस और स्किन एजिंग दोनों के लिए बेहतरीन काम करता है|




