
दुर्ग , दुर्ग जिले में बाल काटने से मना करना सैलून संचालक को भारी पड़ गया। 4 जनवरी की रात एक नाबालिग बाल कटवाने क्लासिक कट्स सैलून पहुंचा था, जहां संचालक किसी दूसरे का बाल काट रहा था, उसने नाबालिग को अभी बाल नहीं काट सकता कहा। इसी बात से नाराज युवक ने सैलून संचालक के मर्डर की प्लानिंग कर डाली। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। जब सैलून संचालक पूनाराम सेन दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी नाबालिग ने अपने साथियों संग मिलकर मुंह पर कपड़ा बांधकर उस पर चाकू से हमला कर दिया।
हालांकि इस हमले में उसकी जान बच गई। वह अभी ICU में भर्ती है। पुलिस ने संदेह के आधार पर नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन रविवार (4 जनवरी) को वह दिन में बाल कटवाने क्लासिक कट्स सैलून गया था। जहां दुकान में पूनाराम सेन उर्फ विक्की को बाल काटने बोला।
पूनाराम दूसरे का बाल काट रहा था, इसलिए उसने नाबालिग का बाल काटने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर नाबालिग ने विवाद करना शुरू कर दिया। दोनों के बीच गाली-गलौज हो गई। बाद में नाबालिग वहां से चला गया और अपने दोस्त शेख साहिल को घटना की जानकारी दी इसके बाद शेख शाहिल ने निकेश सेन को बताया।
दोस्त ने ही दिया नाबालिग को चाकू, स्कूटी पर बैठाकर ले गया था
नाबालिग के दोस्त शेख साहिल ने नाबालिग को चाकू दिया। इस दौरान निकेश भी साथ में मौजूद था। तीनों ने सेलून संचालक की हत्या की योजना बनाई और शेख साहिल ने अपने स्कूटी (क्रमांक सीजी 07 सीजेड 2805) को चलाते हुये नाबालिग को पीछे बैठाकर ले गए। शास्त्री नगर शिवमंदिर के पास गली में जान से मारने की नियत से पूनाराम पर वार कर दिया। वारदात के बाद शेख व अपचारी बालक फरार हो गए थे। जिन्हें 7 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि इस हाईप्रोफाइल चाकूबाजी मामले में पुलिस के आला अफसरों की भी नजर थी। जानकारी के मुताबिक, जिस पर हमला हुआ वो एक जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार है। यही वजह है कि वारदात के बाद पुलिस के बड़े अफसर भी रात में घटना स्थल पहुंचे थे। इस मामले में थाना छावनी में धारा 109, 61(2), 3(5) बीएनएस एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई थी। अपचारी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस ने जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में ये शामिल
शेख साहिल (22 साल), खुर्सीपार, दुर्ग
निकेश सेन उर्फ लव (27 साल), निवासी उड़िया मोहल्ला
नाबालिग



