X ने मानी अपनी भूल, कहा—अब भारत के कानूनों का होगा पूरी तरह पालन

नई दिल्ली : आखिरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपनी गलती मान ली है। कंपनी कहा है कि वह भारतीय कानून का पालन करेगी। इसके तहत करीब 3,500 कंटेंट ब्लॉक किए गए और 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट कर दिए गए हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक अब X अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने की इजाजत नहीं देगा।
दरअसल, भारत सरकार और एक्स के बीच यह रस्साकशी लंबे समय से चल रही थी। भारत सरकार का कहना था कि एक्स और उसके एआई ग्रोक को अपने प्लेटफॉर्म से अश्लील कंटेंट हटाना होगा। सरकार ने अश्लील कंटेंट को लेकर ग्रोक के गलत इस्तेमाल पर चिंता भी जताई थी। एक्स के भारत में ऑपरेशन प्रमुख को भारत सरकार की तरफ से बकायदा एक पत्र लिखा गया था। इसमें सरकार ने बताया था कि ग्रोक एआई का गलत इस्तेमाल करके फर्जी खाते बनाए जा रहे हैं। इससे महिलाओं की अश्लील तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो को अपमानजनक या भद्दे तरीके से साझा किया जा रहा है।



