
कुसमुंद के पूर्व सरपंच हरिलाल सोनकर पर लगा तालाब लीज की राशि गबन करने का आरोप
आरंग। ग्राम पंचायत कुसमुंद के पूर्व सरपंच हरीलाल सोनकर के ऊपर तालाब लीज की राशि 95200 गबन करने का आरोप लगाते हुए नंदकुमार साहू ने जनपद पंचायत आरंग में शिकायत किया है, जिसकी 7 दिन में जांच रिपोर्ट सौपने को कहा गया है।
ज्ञात हो कि हरिलाल सोनकर वर्ष 2015 से 2019 के बीच ग्राम पंचायत कुसमुंद के सरपंच रहे, इस दौरान तालाब लीज की राशि 12 सितंबर 2018 को 47600 एवं वर्ष 2019 में 47600 कुल 95200 तालाब ठेकेदार ने दिया लेकिन उक्त राशि को आज दिनांक तक पंचायत खाते में जमा ही नहीं किया गया, जिसकी शिकायत पंचायत रिकॉर्ड के साथ नंदकुमार कुमार साहू ने जनपद पंचायत आरंग में किया हैं ,जिस पर संज्ञान लेते हुए जनपद सीईओ ने दो सदस्य टीम गठित कर 7 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन सपने को कहा गया है।



