छत्तीसगढ़रायपुर

दर्दनाक हादसा: घर में लगी आग में बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत, बेटा ताला लगाकर बाहर गया था

रायपुर, राजधानी रायपुर के टाटीबंद इलाके में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। एक मकान में लगी भीषण आग में 70 वर्षीय बुजुर्ग राजकुमार गुप्ता की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के वक्त वे घर में अकेले थे, जबकि उनका बेटा घर में ताला लगाकर कुछ सामान लेने बाहर गया हुआ था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद बुजुर्ग मदद के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन बाहर से ताला बंद होने के कारण पड़ोसी चाहकर भी उन्हें बचा नहीं सके। लोगों ने दरवाजा तोड़ने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक आग पूरे कमरे को चपेट में ले चुकी थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती, तो बुजुर्ग की जान बचाई जा सकती थी।

आग लगने की वजह पर जांच जारी

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग रूम हीटर से शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के कारण लगी। सर्दी के मौसम में हीटर के बढ़ते उपयोग के बीच यह घटना लापरवाही और सुरक्षा उपायों की अनदेखी की गंभीर चेतावनी मानी जा रही है।

फायर ब्रिगेड की देरी पर आक्रोश

घटना के बाद इलाके में भारी नाराजगी देखने को मिली। लोगों ने फायर ब्रिगेड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button